SSC MTS Cut Off Marks : इतने नंबर वालों का सिलेक्शन पक्का, एसएससी एमटीएस कट ऑफ मार्क्स

SSC MTS Cut Off Marks : कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हाल ही में मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं हवलदार जैसे पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें 10,000 लगभग के कैंडिडेट ने भाग लिया अब सभी इसके रिजल्ट और कट ऑफ का इंतजार कर रहे हैं हालांकि आयोग की तरफ से अभी तक इसके रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं है लेकिन मीडिया सोर्स की माने तो एसएससी एमटीएस का रिजल्ट बहुत ही जल्द मानकर चलिए एक सप्ताह के अंदर जारी किया जा सकता है एसएससी एमटीएस परीक्षा के अंतर्गत शामिल हुए उन सभी उम्मीदवारों के लिए एससी कट ऑफ के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है क्योंकि उन्हें न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करना जरूरी है तभी वह लिखित परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे |

SSC MTS Cut Off Marks : Overview

आयोग का नामकर्मचारी चयन आयोग(SSC)
पोस्ट का नाममल्टी टास्किंग स्टाफ एवं हवलदार
परीक्षा की तारीख30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक
एसएससी एमटीएस परिणाम जारी तिथिएक सप्ताह के भीतर(संभावित)
एसएससी एमटीएस कट ऑफआर्टिकल में बताई गई है
मोडऑनलाइन
कैटिगरीकट ऑफ/रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in

SSC MTS Tier 1 Result

SSC MTS Tier 1 Result : एसएससी एमटीएस रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं सभी उम्मीदवारों के इंतजार की घड़ी बहुत ही जल्द समाप्त हो जाएगी सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है एसएससी एमटीएस का रिजल्ट एक सप्ताह के भीतर इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है हालांकि इस विषय में अभी तक कोई अधिकारी के सूचना नहीं है ऐसे में एसएससी एमटीएस का कट ऑफ कितना जा सकता है तो इसके बारे में सारी जानकारियां आपको इस आर्टिकल में बताई गई है आर्टिकल को आते तक जरूर पढ़ें |

SSC MTS Expected Cut Off

सभी आंकड़ों को ध्यान में रखकर हमने कुछ संभावित कट ऑफ को नीचे दर्शाया हुआ है तो एक बार जरूर देखें याद रहे या संभावित कट ऑफ है |

Category18-25 Year18-27 Year
Gen140-145135-140
OBC130-135135-140
SC128-135130-136
ST125-135125-135
EWS140-145130-135
ESM102-110100-108

How to Check SSC MTS Cut Off Marks ?

  • एसएससी एमटीएस कट ऑफ मार्क्स चेक करने के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in को खोलें |
  • अब होम पेज पर एसएससी एमटीएस कट ऑफ लिंक को खोजें |
  • अब उस लिंक पर क्लिक करें |
  • अब खुले हुए डैशबोर्ड में पंजीकरण आईडी और पासवर्ड जैसे क्रैडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें |
  • जैसे आप लोगों करेंगे कैटिगरी वाइज एसएससी एमटीएस कट ऑफ आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा |
  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं |

Latest Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top